छात्रों और अध्यापकों के साथ निकाली “तिरंगा यात्रा”,तिरंगा फहरानें का किया आवाहन
हापुड़। जनसंख्या फाउंडेशन हापुड़ के तत्वाधान में आजादी के “अमृत महोत्सव: के उपलक्ष्य में विश्वभर दयाल पब्लिक स्कूल पब्लिक, मोदीनगर रोड, हापुड के छात्रों और अध्यापकों के साथ “तिरंगा यात्रा” का आयोजन किया आयोजित किया गया। तिरंगा यात्रा में तिरंगा धवज लेकर आवासीय कॉलोनी में जय जवान जय किसान, भारत माता की जय , वन्दे मातरम्, भारत के अमर शहीदों की जय हो, के नारो की गूँज रही, स्थानीय नागरिकों ने पुष्प वृष्टि कर स्वागत ,अभिनन्दन और उत्साह वर्धन किया।
श्री राजेन्द्र गुर्जर जिलाध्यक्ष ने बताया कि देश की आजादी के लिए क्रान्तिकारियों के असहनीय यातनाओ और निस्वार्थ बलिदान के कारण मिली थी जिसकी रक्षा करना हरेक नागरिक का परम धर्म है। श्री सुन्दर कुमार आर्य जिला महासचिव ने उपस्थित सभी छात्रों अध्यापकों और गणमान्य व्यक्तियो को जीवन भर देश की तन ,मन, धन ,कर्म और वचन से आजादी को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए शपथ ग्रहण कराई।तिरंगा यात्रा के आयोजन में विशेष सहयोग डाक्टर नरेन्द्र प्रजापति और मंगलसैन कंसल प्रबंधक के साथ ईश्वर कुमारी सिशौदिया प्रदेश उपाध्यक्ष (म वि), शशि गोयल जिलाध्यक्ष (म वि), मुनेश त्यागी जिला महासचिव (म वि) ओमप्रकाश महासचिव ,महेन्द्र कुमार नगर संयोजक सहित सैकड़ो महिलाओं और पुरुषों ने भाग लिया ——- ——-
5 Comments