छात्रा ने जन्मदिन पर स्कूल में पौधा लगाकर पर्यावरण को हरा भरा रखने का दिया संदेश, अन्य बच्चों को भी इससे सीख लेनी चाहिए- डाक्टर अतरसिंह
हापुड़। कलक्टर गंज निवासी कक्षा 12 वीं की छात्रा सिद्धि ने अपने जन्मदिन पर मेरठ रोड स्थित एसडीएम मिशन स्कूल में पौधा लगाकर पर्यावरण को हरा भरा रखने का संदेश दिया।
कलक्टर गंज निवासी कृष्ण गोपाल चुग की पुत्री सिद्धि गोपाल चुग मेरठ रोड स्थित एसडीएम मिशन स्कूल में कक्षा इंटर की छात्रा है। शनिवार को अपने जन्मदिन पर सिद्धि ने अपने जन्मदिन पर पिता कृष्ण गोपाल चुग व माता उषाचुग, बहन रिद्धि के साथ स्कूल पहुंचकर एक पौधा लगाया। इस दौरान प्रधानाचार्य अतरसिंह आदि भी मौजूद रहे।
‘प्रधानाचार्य ने बताया कि यह बच्चों की अच्छी सोच है। ऐसी सोच के साथ सभी बच्चे पर्यावरण की फिक्र करें तो आने वाले समय में बेहतर परिणाम सामने आयेंगे। दूसरे बच्चों को भी इससे सीख लेनी चाहिए। सिद्धि पिछले कई वर्षों से अपने जन्मदिन पर स्कूल में पौधा लगाती आ रही है।
4 Comments