News
छात्रा को भगा ले गए पड़ोस के दो युवक , एफआईआर दर्ज
हापुड़। पिलखुवा के कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने गांव के रहने वाले दो युवकों पर बहला फुसलाकर पुत्री को ले जाने का आरोप लगाकर कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी तहरीर में गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि 14 वर्षीय पुत्री कक्षा 9वीं की छात्रा है। रविवार की दोपहर को पुत्री बिना बताकर घर से चली गई है। शाम तक पुत्री के वापस नहीं आने पर आस पड़ोस में ढूंढ़ने का काफी प्रयास किया लेकिन, कुछ सुराग नहीं लग पाया। पड़ोस के युवकों ने बताया कि गांव के रहने वाले दो युवक पुत्री को अपने साथ लेकर गए है।