छात्रा का अपहरण व गैंगरेप कर हत्या का मुख् य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस उगलव ायेगी हत्या का राज
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना/अनूप)।
जनपद के थाना सिम्भावली क्षेत्र में एक छात्रा का अपहरण व गैंगरेप कर हत्या के मामलें में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब उससे हत्या का राज खुलवायेगी।
जानकारी के अनुसार सिंभावली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 15 वर्षीय किशोरी सिंभावली के एक इंटर कॉलेज में कक्षा 10 की छात्रा थी। वह 22 मार्च की सुबह करीब साढ़े सात बजे घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थी, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी।
मामलें में गुरुवार 31 मार्च को दोपहर किशोरी के परिजनों को नोएडा सेक्टर 33 में स्थित एक अस्पताल से एंबुलेंस चालक का फोन आया। उसने बताया कि कुछ लोग उनकी बेटी के शव को उसकी एंबुलेंस में अस्पताल के बाहर छोड़कर भाग निकले हैं। बेटी की मौत की सूचना मिलते ही परिजन तुरंत नोएडा के लिए चल दिए बृहस्पतिवार को किशोरी का पोस्टमार्टम नोएडा में हुआ। इसमें पता चला कि किशोरी की गैंगरेप के बाद हत्या की गई है। मामलें में पीड़ित परिजनों ने मृतका की भाभी सहित सात लोगों पर दर्ज करवाई हैं।
मामलें में परिजननों ने बताया कि उनका रिश्तेदार आरोपी फिरोज 22 मार्च को उसके घर पहुंचा, उसने दुख व्यक्त करते हुए परिवार के सदस्यों के साथ ही उनकी पुत्री को ढूंढने में लगा । परिजनों ने जब थानें में एफआईआर की बात कही ,तो उसने लोकलाज का भय दिखकर पुलिस में सूचना न देने की बात भी करते हुए गुमराह किया। नोएड़ा के अस्पताल में जब पुलिस ने उन्हें सीसीटीवी कैमरें में बाईकसवार बदमाशों का वीड़ियों दिखाया ,तो वे बाईकसवार फिरोज को देख भौचक्के रह गए थे।
एसपी नीरज जादौन ने बताया कि हत्या व रेप का मुख्य आरोपी फिरोज को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है और उससे हत्या के कारण के बारें में पूछताछ की जा रही है।
12 Comments