News
चोरों ने हापुड़ कोर्ट में तैनात बाबू के घर पर बोला धावा, जेवरात व नगदी चोरी कर हुए फरार
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
पुलिस को चुनौती देते हुए चोरों ने हापुड़ कोर्ट में तैनात एक बाबू के घर पर धावा बोल चोरों ने उनके घर से जेवरात व नगदी साफ कर दी।
जानकारी के अनुसार थाना हापुड देहात क्षेत्र के वैशाली कॉलोनी निवासी सुनील कुमार हापुड़ की सिविल कोर्ट एडीजे फर्स्ट में तैनात
हैं।दीपावली की छुट्टियों पर सुनील परिवार सहित सोनभद्र गए हुए थे,तभी पीछे से चोरों ने घर पर धावा बोलकर सेफ में रखें सोने के जेवरात और पांच हजार रुपए चोरी कर ले गए।
9 Comments