चोरों ने सर्राफ के बंद मकान में घुसकर की लाखों रुपए की नगदी व जेवरात चोरी

चोरों ने सर्राफ के बंद मकान में घुसकर की लाखों रुपए की नगदी व जेवरात चोरी
, हापुड़।
थाना पिलखुवा क्षेत्र में चोरों ने एक सर्राफ के बंद मकान में घुसकर 2.10 लाख रुपए नकद और ढाई तोला सोने की चेन चुराकर फरार हो गए। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
पिलखुवा क्षेत्र के मोहल्ला सद्दीकपुरा निवासी चांद की सर्राफ की दुकान है। चांद अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ईद की खरीदारी के लिए बाजार गए थे। चोरों ने आधे घंटे में ही चोरों ने घर में घुसकर 2.10 लाख रुपए नकद और ढाई तोला सोने की चेन चुराकर फरार हो गए।
जब परिवार वापस लौटा तो उन्होंने घर का ताला टूटा हुआ पाया। अंदर जाकर देखा तो अलमारी से नकदी और सोने की चेन गायब थी। पीड़ित ने तुरंत शोर मचाया जिससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।