चोरों को पकड़नें का अनोखा तरीका: प्रोपर्टी डीलर के ऑफिस में हुई चोरी,पुलिस हुई फेल,तो चोरों का पता बतानें वालें को 21 हजार के ईनाम के पोस्टर करवाएं चस्पा
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना/जनार्दन सैनी)।
पुलिस द्वारा एक प्रोपर्टी डीलर के ऑफिस में हुई चोरी का खुलासा ना होनें से क्षुब्ध प्रोपर्टी डीलर ने चोरों को पकड़नें के अनोखें व स्वंय के प्रयास शुरू कर दिए। प्रोपर्टी डीलर ने चोरों का पता बतानें वालें को 21 हजार रूपये के ईनाम के पोस्टर गांव व आसपास के क्षेत्रों में चिपकवा दिए। जो जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ हैं।
जानकारी के अनुसार धौलाना क्षेत्र के हसनपुर रोड़ पर गुलफाम के प्रोपर्टी डीलर के ऑफिस में एक सप्ताह पूर्व चोरोन ने सामान चोरी कर लिया था। पुलिस में.शिकायत करनें के दस दिन बाद भी चोरी का पता ना चलनें से क्षुब्ध गुलफाम ने गांव व आसपास के क्षेत्र में चोरों का पता बतानें वालें को 21 हजार के ईनाम के पोस्टर चस्पा करवा दिए। जो पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए चर्चा का केन्द्र बनें हैं।
10 Comments