चोरी की योजना बनाते दो गिरफ्तार

पिलखुवा। (ehapuruday.com) कोतवाली पुलिस ने चोरी की योजना बनाते दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चाकू और चोरी करने के उपकरण बरामद किए हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार रात को सूचना मिली कि बदमाश लखपत की मढैया में चोरी करने की योजना बना रहे हैं। टीम ने घेराबंदी कर मोहल्ला धोबी चौक निवासी फरहान और अमन को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में चोरों के कब्जे से दो चाकू, प्लास, पेचकस एवं अन्य उपकरण बरामद हुए। पूछताछ में चोरों ने गत 6 फरवरी को लखपत की मढैया स्थित निर्माणाधीन मकान में चोरी करने के प्रयास की बात स्वीकार की। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार चोरो को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।

To get fast news, please like our Facebook and Twitter page
https://facebook.com/HapurUday,
https://twitter.com/hapuruday,
https://ehapuruday.com/home

Exit mobile version