चोरी का सामान बेचकर घूम रहे दो चोरों को मिनी ट्रक सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार, नगदी बरामद
चोरी का सामान बेचकर घूम रहे दो चोरों को मिनी ट्रक सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार, नगदी बरामद
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में एक पुलिस ने चैकिंग के दौरान
मिनी ट्रक सवार दो चोरें को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से अवैध हथियार, मिनी चोरी किए गए सामान को बेचक मिली नकदी और मिनी ट्रक बरामद किया गया है।
सीओ वरूण मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने गश्त के दौरान पुलिसकर्मी गांव दौताई से मानकचौक को जाने वाले रास्ते पर पहुंचे, तो सामने से मिनी ट्रक आता दिखाई दिया। पुलिस टीम को देखकर चालक ने रफ्तार बढ़ा कर मिनी ट्रक को वहां से निकालने की कोशिश की। संदेह होने पर पीछा कर टीम ने वाहन रूकवा लिया।
तलाशी लेने पर उनके पास तमंचा, चाकू और नौ हजार रुपये की नकदी बरामद हुई। पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपने नाम सन्नवर निवासी समर गार्डन और युसूफ अली निवासी श्याम नगर लिसाड़ी गेट मेरठ बताए हैं। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने
गांव दौताई के मकान से सोने-चांदी के आभूषण, 13 हजार रुपये की नकदी चोरी की थी। इसके अलावा जवाहर गंज मंडी में मकान में घुसकर 20 हजार की नकदी भी चोरी की है।
चोरी के दौरान उनके साथ गांव अठसैनी निवासी सीनू भी शामिल था। सीओ वरूण मिश्रा ने बताया कि आरोपियों के पास मिली नकदी और असलहा को कब्जे में ले लिया गया है, चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त मिनी ट्रक भी सीज किया गया है। इनके तीसरे साथी की तलाश की जा रही है।