चोरी का अनोखा तरीका:रस्सी से चढ़े चोर,कोमल कर ले गए लाखों का किरानें का सामान
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
हापुड़ के एक किराना व अन्य सामानों के शोरूम में चोरों ने रस्सी के सहारें छत पर चढ़कर दीवार में कोमल कर लाखों का सामान चोरी कर ले गए।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के पटेलनगर निवासी प्रोपर्टी डीलर गोपाल सिंघल की स्वर्ग आश्रम रोड़ स्थित सुपर एव्री डे के नाम से किरानें व अन्य सामान का शोरूम हैं। बीती रात्रि चोरों ने
के नाम से गोपाल सिहंल पुत्र स्व.प्रेम प्रकाश निवासी पटेल नगर ने स्वर्ग आश्रम रोड पर एक किराने की दूकान खोली थी।बीती रात्रि चोरों ने रस्सी के सहारें छत पर चढ़कर दुकान में जीने की मुमटी में कूमल करके दाखिल हुए फिर अन्दर से जीने में लगे ताले तोङकर लाखों रूपये का सामान व नगदी चोरी कर ले गए।
आज सुबह जब गोपाल के भतीजें दुकान पर पहुंचे ,तो तालें टूटे हुए थे। पुलिस ने मौकें पर पहुंच मामलें की जांच शुरू कर दी।25/09/2021 को सुबह 9 बजे गोपाल सिंहल का भतीजा तुषार ने दूकान खोली तो देखा जीने के गेट के ताले टूटे पङे है।और दूकान से लाखो का माल और नगदी चोरी हो गये। दुकान के पीछे लकङी की सीढी, बांस और सरिये में बंधकर लटका कपङा मिला है।
5 Comments