fbpx
ATMS College of Education
News

चैनल का मालिक बताकर पत्रकारों को धमकाने वाला गिरफ्तार

न्याय पाने के लिए पत्रकार आन्दोल को रहे तैयार – आईपा

हापुड़— अवैध तरीके से होटल का संचालन करने वाले दबंग होटल मालिक ने बाथरूम का इस्तेमाल करने पर एक पत्रकार के साथ जमकर की अभ्रद्रता का वीड़ियो सोशल मीड़िया पर वायरल होने के बाद पत्रकार हुए आक्रोशित थाने पहुंचकर की कार्रवाई मांग कार्रवाई नही होने पर दर्जनों पत्रकार थाने के गेट धरने पर बैठे गये। पत्रकारों ने उच्चधिकारियों घटना से कराया अवगत कराने के बाद आरोपी पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा हुआ गिरफ्तार पत्रकारों ने कहां न्याय पाने के लिए आन्दोल को रहे तैयार

थाना बाबूगढ क्षेत्र में अवैध तरीके से होटल का संचालन करने वाले ने पत्रकारों को टोयलेट में पेशाब करने पर गंदी गंदी गालियां देते हुए खुद को न्यूज चैनल का मालिक बताकर सभी मीडिया वाले मेरे पैर छूते और मेरे सामने बोलने की भी औकात नहीं है। पत्रकार मेरे सामने पानी भरते हैं जैसे शब्दों के साथ रोब झाडने का वीड़ियो सोशल मीड़िया पर वायरल हो गया जिसके बाद जिले के समस्त पत्रकारों में रोष व्याप्त हो गया। जिसके बाद सभी पत्रकार थाना बाबूगढ पर एकत्र हुए और होटल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे 

वही वरिष्ट पत्रकारों ने जिले के उच्चधिकारियों को उक्त घटना से अवगत कराया और मामले को सोशल मीड़िया के जरिये लखनउ बैठे अधिकरियों तक पहुंचाया। जिसके बाद बाबूगढ थाना प्रभारी हरकत में आये और वीड़ियों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की बात कहने लगे। वही आरोपी होटल मालिक को उसके गांव उपैड़ा से गिरफ्तार कर अब थाना प्रभारी आरोपी पर कार्रवाई की बात कहकर पत्रकारों से वहवाही लूट का प्रयास कर रहे है। वही आईपा संगठन के राष्टीय सचिव सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि अब पत्रकारों को एकजुट रहकर अपनी लड़ाई लडनी होगी। चाहे उसके लिए कमिश्नरी से लेकर प्रदेश स्तर तक क्यो ना जाना पड़े न्याय पाने के लिए पत्रकार आन्दोल को रहे तैयार वही  पत्रकारों ने अवैध रूप से संचालित होटल के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा ।

इस मौकें पर पत्रकार नवीन गौतम,मुरलीधर शर्मा,सुमित सिसोदिया,तुषार शर्मा, प्रमोद शर्मा,राहुल ,सोरव शर्मा, चेतन,रूषतम सिंह,रिकू सिंह,दीपक कश्यप,राजकुमार शर्मा,पंकज सागर,मोहित कुमार,निजाम सैफी आबिद हुसैन चंदन सिंह आदि मौजूद थे।‌

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page