चुनावों व परीक्षाओं के मद्देनजर जनपद हाप ुड़ में 7 मई तक लगी धारा 144
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
डीएम अनुज सिंह ने जनपद में चुनावों, परीक्षाओं व त्यौहारों के मद्देनजर 7 मई तक धारा 144 लागू कर दी।
डीएम के अनुसार 28-03 -2021 को होलिका दहन, 29-03-2021 को होली एवं शबे बारात, 02-04-2021 को गुड फाईडे, एवं 03-04-2021 को ईस्टर सैटरडे एवं चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, सी०वी०एस0ई०बोर्ड / आई0सी0एस०ई० बोर्ड एंव यूoपी0एस0एस0सी0 द्वारा आयोजित परीक्षाये तथा अन्य विभिन्न आयोजित परीक्षाये तथा किसानों का आन्दोलन एंव अन्य संगठनों द्वारा समय – समय पर किये जाने वाले विरोध प्रदर्शनों तथा कोरोना वायरस (कोविड-19) वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुये 14-04-2021 को डॉoभीमराव अम्बेडकर जी का जन्म दिवस, 21-04-2021 को रामनवमी, 25-04-2021 को महावीर जयन्ती, 07-05-2021 को जमात-उल-अलविदा के त्यौहार मनाये जाने एवं विभिन्न परीक्षायें तथा उक्त त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखना, असमाजिक तत्वों पर अंकुश लगाना आवश्यक. एवं अपरिहार्य है। चूंकि समय कम है और इस आदेश को तामील करके व्यक्तिगत सुनवाई किया जाना सम्भव नही है ,ऐसी स्थिति में प्रकरण की गम्भीरता एंव तात्कालिकता को दृष्टिगत रखते हुये एक पक्षीय निषेधात्मक आदेश पारित करना अपरिहार्य हो गया है ।
8 Comments