News
चीनी व्यापारी गोपाल गोयल की स्वीमिंग पूल में डुबनें से मौत,परिवार में मचा हड़कप
हापुड़(अमित मुन्ना)।
व्यापार के काम से ऋषिकेश गए सिम्भावली निवासी गोपाल गोयल की एक होटल के स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। मौत की सूचना मिलनें पर परिवार में हड़कंप मच गया।
जानकारी कै अनुसार सिंभावली के गांव बक्सर का निवासी राम प्रकाश गोयल के पुत्र गोपाल गोयल चीनी का व्यापार करते थें । यूपी व अन्य राज्यों में भी उनका कारोबार था। दो दिन पूर्व वह व्यापार के सिलसिले में ऋषिकेश गए थे,जहां वे तपोवन के होटल में रूके थे। जहां गोपाल की स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। व्यापारियों ने गोपाल के निधन.पर शोक व्यक्त किया।
4 Comments