News
चिल्ड्रन डे पर डेंगू से बचाव के लिए पूरे स्कूल में करवाया डेंगू की दवाई का स्प्रे
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
भारत विकास परिषद “माधव”, हापुड द्वारा श्री मोहनलाल सरस्वती संस्कार केन्द्र ,मोदीनगर रोड पर चिल्ड्रन डे के उपलक्ष में डेंगू से बचाव हेतु पूरे स्कूल में डेंगू की दवाई का स्प्रे क्लास के हर कोने में ,बैंच के नीचे ,स्कूल के वाशरूम में एवं बहार नालियों में कराया गया जिससे बच्चों को डेंगू के प्रकोप से बचाया जा सके।
इस कार्य मे परिषद की महिला सदस्य श्रीमती रेनू अग्रवाल का अहम योगदान रहा ।
इस मौकें पर भारत विकास परिषद ” माधव” के अध्यक्ष देवेंद्र माहेष्वरी , अनुज गोयल सचिव,दीपक गोयल कोषाध्यक्ष, पारुल गोयल , पारुल गुप्ता आदि मौजूद थे।
समस्त परिवार
8 Comments