चिकित्सकों पर गलत आरोपों को लेकर डाक्टरों ने दिया डीएम को ज्ञॉपन,कार्यवाही की मांग
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
बुद्धवार को आईआईए के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को चिकित्सकों के विरुद्ध गलत अफवाह फैलानें व मानसिक उत्पीड़न करनें के मामलें में डीएम को ज्ञॉपन सौंप कार्यवाही की मांग की हैं।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हापुड़ की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में वैश्विक महामारी कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई में कतिपय शरारती तत्वों द्वारा चिकित्सकों को हतोत्साहित करने के प्रयास की निंदा की गई ।जिससे स्वास्थ्य कर्मियों में असुरक्षा की भावना उत्पन्न ना हो सकें।
बैठक में शरारती तत्वों द्वारा झूठी अफवाहें फैलाकर और अनगर्ल आरोपों का प्रचार कर चिकित्सकों के मनोबल को कमजोर करने के प्रयास की सभी सदस्यों ने एक मत से निंदा की और इसके लिए उचित कार्यवाही करने के लिए जिलाधिकारी व प्रदेश सरकार को पत्र लिखने का निर्णय लिया गया।
चिकित्सकों ने कहा कि इन आरोपों-प्रत्यारोपों से मानसिक पीड़ा को कैसे देखा जाएं और कैसे इनका निराकरण किया जाएं। सभी आई० एम० ए० हापुड़ के डॉक्टर्स व सचिव ने कहा कि हमारे चिकित्सक सरकार द्वारा तय किए गए माप-दण्ड एवं दिशा-निर्देशों के अंतर्गत अपना कार्य पूरी निष्ठा से कर रहे हैं । इस राष्ट्रीय आपदा महामारी में ग़ैर ज़िम्मेदाराना व्यवहार एवं कृत्य के लिए इनके विरुद्ध महामारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जायें।
इस सभा में प्रधान डॉ दिनेश गर्ग , सचिव डॉ विक्रांत बंसल . डॉ श्याम कुमार , डॉ आनन्द प्रकाश, डॉ पराग शर्मा उपस्थित थे।
बैठक के उपरांत डाक्टरों के एक प्रतिनिधि मंडल ने डीएम अनुज सिंह से मिलकर एक ज्ञॉपन सौंपा ,जिसमें
कहा गया कि इस आपदा काल में हमारे चिकित्सक सरकार द्वारा तय किये मापदण्ड एवं दिशा निर्देशों के अंतर्गत अपना कार्य पूरी निष्ठां से कर रहे है इस राष्ट्रीय आपदा कोरोना महामारी में ग़ैर ज़िम्मेदाराना व्यवहार एवं कृत्य के लिए इनके विरुद्ध महामारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जाना अति आवश्यक है ताकि चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ़ में सकारात्मक सन्देश जा सके और भविष्य में भी मान्य संवेदनाओं को दृष्टिगत करते हुए अपने पूरे मनोयोग से सेवाएँ दे सके ।
उन्होंने कहा कि समाज के कतिपय शरारती तत्त्व झूठी अफवाहें कलाकर और अनगर्ल आरोपों का प्रचार कर हमारे मनोबल को कमजोर करने और हमारा ध्यान भटकाने में लगे हैं इससे हमारी कार्य समता प्रभावित हो रही है और मानसिक रूप से हम तनाव का शिकार हो रहे है। जिस कारण कार्यवाही की मांग की ।
4 Comments