fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

चार गौकश गिरफ्तार,भारी मात्रा में मीट व उपकरण बरामद

हापुड़। सिम्भावली पुलिस ने चैकिंग के दौरान चार गौकशों को गिरफ्तार कर दो कुन्तल पशु मांस, तमंचें व उपकरण बरामद किए ।

थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने चैकिंग के दौरान चार गौकशों
सिम्भावली के वैट निवासी खालिद , जुनैद , नौशाद व आदिल को हाकमीन का घेर ग्राम वैट से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से करीब दो कुन्तल पशु मांस, तमंचें , उपकरण बरामद हुए हैं।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार गौकशों पर आधा दर्जन एफआईआर दर्ज है।

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page