चारे की फसल पर जहरीला स्प्रे कर बर्बाद करने का किसान ने लगाया आरोप
हापुड़।
थाना बाबूगढ़ के ग्राम ककोड़ी के जंगल में किसान की फसल को जहरीला पदार्थ छिड़ककर तबाह कर देने का किसान ने आरोप लगाया है।
हापुड़ के ग्राम बछलोता के किसान इंदरपाल, अमित, सुधीर की लगभग दो बीघा जमीन ककोडी में आती हैं। उसमें किसान ने जवार की फसल बोई थी जिसमे फसल लहरा रही थी। आरोप है कि 14 तारीख को किसान अपने खेत पर कार्य करने के लिए गया। तभी किसान ने देखा उसकी फसल पर एक व्यक्ति मशीन के द्वारा दवाई का छिड़काव कर रहा था। किसान ने उसे रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने किसान को जान से मारने की धमकी दी और मारपीट की । जिसकी शिकायत किसान ने बाबूगढ़ थाने में देते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।