उत्तराखंड सरकार द्वारा चारधाम यात्रा 2024 के लिए दिशा निर्देश जारी
हापुड़। अपर जिलाधिकारी वि/रा संदीप कुमार ने बताया है कि उत्तराखंड सरकार द्वारा चारधाम यात्रा 2024 की आयोजन किया जा रहा है तथा आगामी दिनांक 31 मई 2024 तक कोई भी वीआईपी दर्शन की व्यवस्था नहीं किए जाने का निर्णय लिया गया है।
इसके अलावा उत्तराखंड सरकार द्वारा चारधाम यात्रा हेतु पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की गई है अत: श्रद्धालुओं के लिए पंजीकरण कराना अनिवार्य है तथा बुजुर्गों तथा चिकित्सा उपचार पर चल रहे व्यक्ति चारधाम यात्रा शुरू करने से पहले अपनी जांच कर लें एवं चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उत्तराखंड शासन द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों का पालन करते हुए चारधाम यात्रा संपन्न करें।