News
चले थे केलें बांटनें,पहुंच गए हवालात
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
वोटरों को लुभाने के लिए 60 दर्जन केलें बांटनें जा रहे तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर हवालात की सैर खिलाई।
थाना हापुड़ देहात पुलिस ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम मुरादपुर निजामसर में लोगों द्वारा वोटरों को लुभाने हेतु केले बांटनें की सूचना पर देहात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कोविड-19 का उल्लंघन कर वोटरों को लुभाने के लिए 60 दर्जन केले बांटते हुए तीन आरोपियों
हरेन्द्र पुत्र मंगते , सतेन्द्र पुत्र जयचन्द्र, सरदारे पुत्र रामचरण निवासी आगोपुर सराय थाना बाबूगढ़ जनपद को गिरफ्तार कर लिया।
8 Comments