चढ़त के दौरान बरातियों पर पथराव और गर्मपानी डालने का आरोप

हापुड़़।

सिभावली के गांव सिखेड़ा में बरात में चढ़त के दौरान विशेष समुदाय के कुछ शरारती तत्वों ने बरातियों के ऊपर पथराव कर दिया। इस दौरान आरोपितों ने गर्म पानी भी फेंक दिया। पीड़ित पक्ष ने पुलिस को शिकायती देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।
गांव निवासी अनीता देवी ने बताया कि बृहस्पतिवार रात को उसकी बेटी की बरात आई थी। रात्रि करीब नौ बजे बरात की चढ़त के दौरान दूसरे विशेष समुदाय के लोगों ने छत से बारातियों के ऊपर पथराव कर दिया। हालांकि इस दौरान कोई घायल नहीं हो सका। इस दौरान आरोपितों ने गर्मपानी भी फेंक दिया। मामला दो समुदाय से जुड़ा होनें की सूचना पर पुलिस में अफरा तफरी मव गई। लेकिन आपसी मामले को देखते हुए ग्रामीणों ने मामले का समझोता कर दिया। मामले की शिकायत लेकर पीड़िता शुक्रवार सुबह आरोपित पक्ष के पास गई तो आरोपितों ने महिला के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट शुरू कर दी। पीड़िता ने शुक्रवार को थाने में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version