चंडी मंदिर प्रबंधक समिति में 6 पदाधिकारियों व 15 कार्यकारिणी सदस्यों पर होगा 12 जनवरी को चुनाव – विजय कुमार गर्ग
चंडी मंदिर प्रबंधक समिति में 6 पदाधिकारियों व 15 कार्यकारिणी सदस्यों पर होगा 12 जनवरी को चुनाव – विजय कुमार गर्ग
हापुड़। श्री चंडी मंदिर प्रबंधक समिति का चुनाव कार्यक्रम जारी हो चुका है। 15 दिसंबर से प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस बार भी पुराने छह पदों और 15 कार्यकारिणी सदस्यों के लिए चुनाव होगा।
नगर के एसएसवी इंटर कॉलेज में 12 जनवरी को चुनाव होगा। इस चुनाव को लेकर अभी तक दो गुट आमने-सामने हैं।
चुनाव अधिकारी विजय कुमार गर्ग ने बताया कि समिति का चुनाव निर्धारित पुराने संविधान के अनुसार कराया जाएगा। यह चुनाव प्रधान, उप-प्रधान, मंत्री, उप-मंत्री, कोषाध्यक्ष और लेखा निरीक्षक के पद पर होगा। साथ ही कार्यकारिणी के 15 सदस्यों के लिए भी चुनाव कराया जाएगा। चुनाव में 1730 मतदाता मत का प्रयोग करेंगे।