घोड़ा तागे पर बैठकर विकास खण्ड अधिकारी के ऑफिस पहुंचे कांग्रेसी,किया प्रदर्शन,अडानी को बचाने व राहुल को बचानें का किया विरोध
हापुड़। जिला अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस कमेटी हापुड के जिलाध्यक्ष नरेश कुमार भाटी के नेतृत्व में हापुड़ खण्ड विकास अधिकारी
हापुड़ के कार्यालय के बाहर घोड़ा तागे पर बैठकर विकास खण्ड आधिकारी के ऑफिस हापुड़ जाकर नारे बाजी कर प्रदर्शन किया, और खण्ड विकास आधिकारी महोदय के द्वारा माननीय राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के द्वारा जिलाध्यक्ष ने माँग की हैं कि कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा सरकार से पांच सवालों के जवाब देने में सरकार क्यो आनाकानी कर रही हैं। सरकार क्यो अडानी का बचाव कर रही है।
जिलाध्यक्ष नरेश कुमार भाटी ने बताया कि अडानी समूह द्वारा देश के सबसे बड़े LIC और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में किये गए घोटाले को क्यो छुपा रही हैं, अगर राहुल गांधी जी ने सरकार से सवाल किया तो उसके बदले में बीजेपी सरकार ने 2019 की चुनावी रैली में दिए गए भाषण का बहाना बनाकर उन पर केस दर्ज करके उनकी लोकसभा की सदस्यता खत्म कर दी है। सरकार बदले की भावना से कार्य कर रही है। लोकतंत्र खत्म करने पर लगी हुई हैं।
सच मत बोल मुंह मत खोल सरकारी ऐलान है तानाशाही देख रो रहा भारत का संविधान
विकास त्यागी जिला महासचिव ने बताया किया है कि गौतम अडानी के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका इस घोटाले की एसआईटी जांच की मांग कर रही है, अडानी समूह के खिलाफ सभी सबूत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सिंगापुर ब्रांच में मौजूद है.इतना कुछ होने के बाद भी मोदी सरकार अडानी ग्रुप के खिलाफ जांच करने को तैयार नही है।
पूरनमल आनंद ने कहा कि देश मे लोकतंत्र खत्म करने की साजिश रची जा रही है, राहुल गांधी जी ने अडानी के घोटाले संबंधी पांच सवाल जैसे ही सरकार से किये, सरकार ने सवालो का जवाब देने के बजाय राहुल गांधी जी की लोकसभा की सदस्यता ही खत्म कर दी। सरकार राहुल गांधी जी की लोकप्रियता से डरी हुई हैं, जिसका ताजा उदाहरण राहुल गांधी प्रकरण है। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा जनता के हक की लड़ाई लड़ी है,और आगे भी जनमानस के मुद्दों पर जनता की लड़ाई लड़ती रहेगी।
प्रदर्शन करने वालो मे….. आदि कांग्रेसी रहे। रघुवीर सिंह गौतम, सीमा शर्मा, इरफान कुरैशी, सुरेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, जलन तेवतिया, मनोज कौशिक, शादाब भाई, कुसुम लता, कादिर राणा, राहत चौधरी, सचिन कुमार, जस्सा सिंह,YK शर्मा,आयशु चोधरी, विमल शर्मा, रजनी गोस्वामी आदि कार्यक्रता मौजूद रहे
5 Comments