घर से लापता हुई मासूम गुड़िया गजरौला से बरामद,परिजनों ने बोला थैक्यू


हापुड़(अमित मुन्ना)।
अपनी मां से मिलनें की चाह में घर से रहस्यमय ढ़ग से गायब हुई नौ साल की मासूम गुड़िया को पिलखुवा पुलिस ने गजरौला से उसकी मां के घर से बरामद किया। परिजनों ने बोला थैक्यू ।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा के एक मौहल्ला निवासी नौ वर्षीय गुड़िया शनिवार दोपहर रहस्यमय ढ़ग से गायब हो गई थी। जिसकी सूचना देर रात परिजनों ने पिलखुवा थानें आकर दी।
जैसे ही पिलखुवा कोतवाल सुबोध सक्सेना को मासूम बच्चीं के गायब होनें का पता चला ,तो उन्होंने अपनी पूरी पुलिस फोर्स के साथ किसी अनहोनी घटना की आंशका में पिलखुवा व आसपास का चप्पा चप्पा छान ड़ाला,परन्तु सारी रात ढूंढनें के बाद भी सुबह तक मासूम का कुछ पता नहीं चल सका।
पुलिस ने परिजनों से पूछताछ करते हुए मासूम को गजरौला में रहनें वाली उसकी मां के घर से बरामद किया ,तो पुलिस ने राहत की सांस ली।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुबोध सक्सेना ने बताया कि बच्चीं को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया। बच्चीं मिलते ही परिजनों ने पिलखुवा पुलिस का आभार जताते हुए थैक्यू बोला।

Exit mobile version