घर से अपहृत दो बहनें बरामद, अपहरणकर्ता गिरफ्तार
घर से अपहृत दो बहनें बरामद, अपहरणकर्ता गिरफ्तार
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में वन विभाग में तैनात एक संविदाकर्मी की अपह्रत दोनों नाबालिग बेटियों को पुलिस ने गजरौला से बरामद कर अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र निवासी ग्रामीण वन विभाग में संविदा पर काम करता है। उसकी आठ साल और 15 साल की दो बेटियां हैं। डिडौली में सिबौरा मार्ग निवासी शिवम सागर का संविदाकर्मी के घर आना-जाना था। इसके
चलते उसकी नाबालिग बेटियों से उसका परिचय हो गया। बीते शनिवार को संविदाकर्मी की पत्नी मजदूरी करने चली गई, जबकि वह दवा लेने चला गया। वह वापस आया, तो उसकी दोनों बेटियां गायब थीं। पता चला कि शिवम सागर दोनों को बहलाफुसला कर ले गया है।
पुलिस ने सर्विलांस सेल की मदद से रविवार तड़के करीब तीन बजे आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बहनों को बरामद किया। सीओ श्वेताभ भास्कर ने बताया कि दोनों बहन बरामद कर ली गई हैं।