घर लौट रहे कोल्डस्टोरेजकर्मी से बाईक सवार बदमाशों ने लूटी सैलरी

हापुड़।थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में शनिवार सुबह अपनी सैलरी लेकर घर लौट रहे एक कोल्डस्टोरेजकर्मी से बाईक सवार बदमाश 16.50 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ निवासी जयशंकर शर्मा हापुड़ के रघुनाथपुर कोल्ड स्टोर में कर्मचारी हैं। देर शाम उन्हें सैलरी के 16,500 रुपए लेकर मिलें थे,आज सुबह वह घर लौट रहे थे।

पीड़ित कर्मचारी ने बताया कि बाबूगढ़ क्षेत्र के अटूटा पुल के पास बाईक सवार दो लोगों ने उससे मेरठ का रास्ता पूछने के बहानें उसकी सैलरी के 16,500 सौ रुपए छीनकर फरार हो गए।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौकें पर पहुंच जांच शुरू कर दी।

Exit mobile version