घर में हुई चोरी का खुलासा,माल बरामद ,हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
हापुड़(अनूप सिन्हा)।
थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने एक घर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए एक शातिर हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से चोरी के 2 मोबाइल व अन्य सामान बरामद किया।
जानकारी के अनुसार थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव आलमनगर स्थित शिव भट्टे के पास के मकान में गत् 4 नवम्बर को चोरों ने जेवरात, नगदी व अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए थे।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुमन सिंह ने बताया कि चोरी की घटना में श हिस्ट्रीशीटर नगंला गांव निवासी राधे को गिरफ्तार कर चोरी के दो मोबाइल व अन्य सामान बरामद किए।
गिरफ्तार बदमाश ने बताया कि.4 सितम्बर को रात्री में मैंने व मेरे साथी विनोद उर्फ भोला पुत्र दीवान के साथ मिलकर आलमनगर स्थित शिव भट्टे के पास के मकान से चोरी की थी, जिसमें 02 मोबाईल फोन, साईकिल, बैटरा, नकदी व ज्वैलरी आदि चोरी की थी। मेरे हिस्से में 02 मोबाइल फोन व 5000 रूपये आये थे, बाकी सामान मेरे साथी विनोद उर्फ भोला के पास है और मैंने अपने हिस्से के पैसे खर्च कर लिये हैं।
9 Comments