घर में चोरी कर रहे चोर को मोहल्लेवासियों ने पकड़ा,दूसरा चोर हुआ फरार, रिवाल्वर व बाईक बरामद
एनबीटी न्यूज हापुड़।
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में गंगा स्नान करनें गए एक परिवार के बंद पड़े मकान में चोरी कर रहे दो चोरों को देख मोहल्लेवासियों ने शोर मचा दिया। एक चोर को पकड़ लोगों ने धुनाई करते हुए पुलिस को सौंप दिया, जबकि दूसरा चोर फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के मौहल्ला जगन्नाथपुरी निवासी रानी अपने परिवार के साथ गंगा-स्नान करनें शनिवार को ब्रजघाट गई हुई थी, तभी घर में दो चोर घुस आएं और चोरी शुरू कर दी।
अचानक पड़ोसियों की नजर चोरों पर पड़ गई। चीख-पुकार की आवाज सुनकर मोहल्लेवासी एकत्र हो गए। लोगों ने हिम्मत कर एक चोर को पकड़ लिया, जबकि दूसरे चोर ने रिवाल्वर से गोली चलानें का प्रयास किया, परन्तु गोली नहीं चल सकी और दूसरा बदमाश फरार हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर थानें ले गए।
8 Comments