घर में चल रहा था अवैध रूप से लिंग परीक्षण का खेल, स्वास्थ्य विभाग ने नकली गर्भवती महिला बनाकर भेजा,दो गिरफ्तार
हापुड़। हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव महमूदपुर में लिंग परीक्षण करते दो लोगों को स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम ने दबोच लिया। दोनों युवकों को पकडने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जाल बिछाया था। जिसमें आरोपी लिंग परीक्षण करते हुए पकड़े गए हैं। युवकों के पास से आठ हजार रुपये भी बरामद हुए हैं। सीएमओ डॉ. सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांव महमूदपुर में लिंग परीक्षण का कार्य चल रहा है। मंगलवार को एक महिला को गर्भवती बनाकर गांव में भेजा गया था। महिला को 15 हजार रुपये भी जांच कराने के लिए दिए गए थे। यह परीक्षण केंद्र जीतपाल के निवास पर चल रहा था। जहां अनुज विहार निवासी राजीव और गढ़मुक्तेश्वर निवासी टिंकू परीक्षण कर रहे थे। टीम ने मौके से राजीव और मकान स्वामी जीतपाल को हिरासत में लिया है। जबकि, टिंकू और एक अन्य युवक मौके से फरार हो गए। टीम ने लैपटॉप और पोर्टेबल मशीन भी मौके से पकड़ी है। अधिकारियों ने जो नोट दिए वही हुए बरामद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने 15 हजार रुपये जांच कराने के लिए दिए थे। युवकों के पास से आठ हजार रुपये के वही सीरियल नंबर के नोट बरामद हुए हैं, जो अधिकारियों ने महिला को देकर भेजे थे।