News
घर में अकेली महिला के साथ तंमचे के बल पर किया रेप
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में एक युवक ने घर में अकेली महिला के घर में घुसकर तंमचे के बल पर रेप कर फरार हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार गढ़ के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि तहसील के पीछे स्थित मोहल्ले में रहने वाला एक व्यक्ति काफी दिनों से उसे परेशान करता चला आ रहा है। देर रात उसका पति कामकाज से बाहर गया हुआ था
और घर में अकेली थी। आरोपी ने उसके घर में घुसकर तंमचे के बल पर उससे रेप कर फरार हो गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।