News
घर में अकेली कांस्टेबल की पत्नी से जेठ ने की अश्लील हरकतें ,दी तहरीर
घर में अकेली कांस्टेबल की पत्नी से जेठ ने की अश्लील हरकतें ,दी तहरीर
हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र निवासी एक कांस्टेबल की पत्नी ने जेठ पर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाते हुए थानें में तहरीर दी है।
पिलखुवा क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी सिपाही की पत्नी ने आरोप लगाया कि जेठ ने अब तक दो बार अश्लीलता का प्रयास किया है। श पति दूसरे जनपद में तैनात है। वह घर पर अकेली रहती है। जेठ दिल्ली में रह कर नौकरी करते है। नौकरी के कारण जेठ शनिवार को ही घर आते है।