घर घर जाकर बताएं मानकों का महत्व : विक्रांत, भारतीय मानक ब्यूरो ने क्वालिटी कनेक्ट अभियान के तहत मानक मित्रों को किया प्रशिक्षित
हापुड़। क्षेत्र के कुचेसर चौपला स्थित एच एन एस इंटर कॉलेज सभागार में भारतीय मानक ब्यूरो के तत्वाधान में नवदीप सामाजिक विकास संस्था भारत के द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ब्यूरो द्वारा संचालित क्वालिटी कनेक्ट अभियान के तहत नेहरू युवा केंद्र एवं युवा कल्याण विभाग के स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं को मानक मित्रों के रूप में अभियान से जोड़कर उन्हें प्रशिक्षित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय मानक ब्यूरो के संयुक्त निदेशक विक्रांत ने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो बाजार में वस्तु की गुणवत्ता को सुनिश्चित करता है, जिसको बीआईएस केयर ऐप के माध्यम से जांचा परखा भी जा सकता है। उन्होंने सभी मानक मित्रों से आवाहन किया कि अभियान के तहत घर घर जाकर आम लोगों को मानकों की महत्वता बताएं। ताकि लोगों में जागरूकता आए और वह बाजार में असली नकली का अंतर समझ सके। सहायक निदेशक हरिओम मीना ने भारतीय मानक ब्यूरो की नीति व कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी दी। नवदीप सामाजिक विकास संस्था के राष्ट्रीय संयोजक सचिन एन.वर्मा स्वर्णकार ने सोने के जेवरों खरीद करते समय बीआईएस द्वारा जारी एचयूआईडी कोड को बीआईएस केयर एप के माध्यम से जेवर की शुद्धता की पहचान सुनिश्चित कर जेवर खरीदने की जानकारी दी। प्रशिक्षण के उपरांत सभी मानक मित्रों को संयुक्त निदेशक विक्रांत के द्वारा कार्य हेतु रवाना किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान मनोज कुमार, एचएनएस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कुलदीप कुमार गर्ग, शिक्षक योगेंद्र कुमार त्यागी, ज्योति सक्सेना, चंद्रमोहन वत्स, नीरज कुमार, नवदीप संस्था के मुख्य राष्ट्रीय संयोजक प्रवीण कुमार, समेत जनपद भर के दर्जनों स्वयंसेवी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
4 Comments