घर की छत पर तमंचा लहराते हुए हवाई फायरिंग करने वाला युवक गिरफ्तार,तंमचा बरामद
हापुड़(अमित मुन्ना)।
प्रधानी का चुनाव जीतनें की खुशी में.जुलूस और हवाई फायरिंग करनें वाले युवक को पुलिस. ने गिरफ्तार कर तंमचा बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के ग्राम बदरखा से प्रधान पद हेतु नव-निर्वाचित प्रत्याशी के घर पर समर्थक जीत का जश्न मनाने के लिए एकत्रित हुए थे, उसी दौरान अब्दुल मुत्तलिव द्वारा घर की छत से हवाई फायर किया गया था
सोशल मीडिया पर युवक की घर की छत पर तमंचा लहराते हुए हवाई फायरिंग करने व घर के अन्दर कुछ व्यक्तियों द्वारा जश्न मनाने का वीडियो वायरल हुआ था। एसपी नीरज जादौन के निर्देश पर गढ़ पुलिस ने आरोपी युवक अब्दुल मुत्तलिव पुत्र शौकीन अली निवासी ग्राम बदरखा , गढमुक्तेश्वर को तमंचा सहित गिरफ्तार कर लिया ।
एसपी ने बताया कि ग्राम प्रधान सहित 100 से 150 व्यक्ति अज्ञात समर्थकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया हैं।
5 Comments