News
घरों के काम करके लौट रही महिला केपिटबुल कुत्ते ने काटकर किया जख्मी
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र की एक कॉलोनी में घर के पालतू पिटबुल कुत्ते ने घरों के काम करके लौट रही महिला पर हमला कर जख्मी कर दिया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के
संजय विहार निवासी बबीता घरों में काम कर अपने परिवार का पालन पोषण करती है। बबीता ने बताया कि वह नेहरूनगर में किसी काम से गई थी, जब वापस लौट रही थी तो एक घर से निकलकर पिटबुल कुत्ते ने उसका पैर पकड़ लिया। पैर की अंगूली को कुत्ते ने बुरी तरह से तोड़ दिया, बार बार काटने से बबीता बेहोश होकर नाली में गिर गई।
सूचना पर परिजनों ने महिला को अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट किया। बाद में इलाज.कर छुट्टी कर दी।
6 Comments