fbpx
BreakingNewsUttar Pradesh

घने कोहरे व शीतलहर के चलते रेड अलर्ट जारी

लखनऊ। घने कोहरे के साथ गलन भरी भीषण ठंड ने प्रदेश में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। हड्डियों तक को कंपा देने वाली ठंड से मंगलवार को लोग घरों के भीतर भी ठिठुरते रहे। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए प्रदेश के कई हिस्सों में घने कोहरे, शीतलहर और कोल्ड-डे कंडीशन को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। कई जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए अत्यधिक खराब मौसम की चेतावनी भी जारी की है।

प्रदेश में कानपुर मंगलवार को सबसे ठंडा रहा। मौसम विभाग के मुताबिक यहां न्यूनतम पारा 3.6 डिग्री सेल्सियस रहा, यह सामान्य से 5 डिग्री कम दर्ज किया गया। दिन का पारा सामान्य से 12 डिग्री सेल्सियस गिरकर 10.2 डिग्री दर्ज हुआ। लखनऊ में अधिकतम तापमान सामान्य से 10.3 डिग्री लुढ़का, ये 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। न्यूनतम तापमान बीते 24 घंटों की तुलना में 3.3 डिग्री कम 6.7 डिग्री दर्ज हुआ। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश के मुताबिक अगले दो दिन तक ऐसे ही मौसम रहने के संकेत हैं। घना कोहरा, शीतलहर के अलावा कोल्ड-डे कंडीशन सक्रिय रहेंगी।

लखनऊ, कानपुर, सहारनपुर, मेरठ समेत अधिकतर जिलों में रेड अलर्ट

लखनऊ, सीतापुर, गोंडा, बलरामपुर, अयोध्या, बाराबंकी, श्रावस्ती, बहराइच, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, हरदोई, कन्नौज, कानपुर, सहारनपुर, लखीमपुर खीरी, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, संभल, रामपुर, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, वाराणसी, बस्ती, चंदौली, गाजीपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, बलिया, मऊ, मिर्जापुर, आजमगढ़, सुल्तानपुर, जौनपुर, सिद्धार्थनगर समेत आसपास के इलाकों के लिए मौसम विभाग ने दो दिन तक रेड अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों के मौसम में अप्रत्याशित बदलाव की चेतावनी जारी की गई है।

Show More

4 Comments

  1. Pingback: 토렌트
  2. Pingback: tài xỉu sunwin

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page