घण्टों रखा रहा लावारिस बैग, पुलिस में मचा हड़कंप
हापुड़।
थाना हापुड़ क्षेत्र के मेरठ तिराहें पर शनिवार देर रात एक लावारिस बैग घंटों रखे रहने की सूचना पर पुलिस ने हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच सावधानीपूर्वक बैंग की तलाशी ली ,तो वह तो वह बैग किसी यात्री का निकला जिसे पुलिस थाने ले आई।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के डा. अंबेडकर चौक मेरठ रोड़ के पास एक लावारिस बैग दिखाई दिया, जो काफी घंटों से रखा हुआ था। वहां खड़ें लोगो ने इस बात की जानकारी पास में ड्यूटी कर रही पुलिस कर्मियों को दी ,तभी पुलिस कर्मियों ने सावधानी पूर्वक लावारिस बैग को खोलकर देखा, तो ऐसा लगा किसी यात्री का हो जो कि वह भूल गया।
थाना प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि पुलिस ने बैग को अपने कब्जे में लेकर थाने में जमा करवा दिया। बैंग मालिक का पता लगाया जा रहा है। बैग में कपड़े व मोबाइल चार्जर व ईयर फोन आदि रखें थे।
6 Comments