घंटों में पुलिस ने किया बच्चें की हत्या का खुलासा, दो गिरफ्तार
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
घर के बाहर खेलनें गए एक बच्चें का शव एक सप्ताह बाद पुलिस ने खेत से बरामद किया।पुलिस ने कुछ ही घंटों में दो युवकों को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा कर दिया।
जानकारी के अनुसार हाफिजपुर के गांव अकडौली निवासी रोहित(9) गत् 12 मई की शाम घर से बाहर खेलनें गया था,जहां से वह लापता हो गया था।
मंगलवार सुबह खेत में उसका शव मिला। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौकें पर पहुंच शव को बरामद कर पोस्टमार्टम को भेज जांच शुरू कर दी।
एसपी नीरज जादौन ने बताया कि घटना की जांच के दौरान उसी गाँव के ही दो अभियुक्त प्रकाश मे आये, जिन्हे हिरासत लेकर पूछताछ की गयी। पूछताछ में उन्होंने घटना को स्वीकार करते हुए बताया कि हम लोग दिनांक 12.05.2021 को खेलने गये थे एवं उसी समय आपस में विवाद हो गया, जिसके बाद हम दोनो ने मिलकर उसकी हत्या कर दी एवं शव को वही एक गडढे मे डालकर घास फूस से छिपा दिया था।
11 Comments