fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

गढ़ खादर क्षेत्र में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले का जिला पंचायत अध्यक्ष,डीएम,एसपी ने किया भूमि पूजन,मेलें की तैयारियों को लेकर किया निरीक्षण

,हापुड़।

गढ़मुकेश्वर में लगनें वालें कार्तिक पूर्णिमा मेला का भूमिपूजन बुद्धवार को जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, विधायक हरेंद्र तेवतिया, डीएम मेधा रूपम, एसपी दीपक भूकर ने अन्य अधिकारियों के साथ मंत्रोच्चारण के बीच गंगा मेले का भूमि पूजन किया।
इसके बाद मेलें को लेकर गंगातट पर मेलें को लेकर बैठक की।

जानकारी के अनुसार डीएम मेधा रूपम व एसपी दीपक भूकर द्वारा कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले गंगा मेले हेतु भूमि पूजन किया गया।

बैठक में डीएम मेधा ने कहा कि पतित पावनी मोक्षदायिनी गंगा पर लगने वाले मेले की व्यवस्था हेतु सभी अधिकारी मेला क्षेत्र का भ्रमण कर अपने विभाग के कार्य निर्वाहन करने हेतु तैयारी कर ले l

बैठक में डीएम मेधा ने बताया कि गंगा के तटबंध हेतु सिंचाई विभाग द्वारा प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है यह प्रस्ताव केंद्र में राज्य सरकार के समन्वय से पूर्ण होगा। नालों की सफाई करा दी गई है संपूर्ण मेला क्षेत्र 12 सेक्टर में विभाजित किया जाएगा और यह मेला पूर्णतया प्लास्टिक मुक्त रहेगा।

उन्होंने बताया कि मेले हेतु 12 निगरानी समितियां बनाए जाएंगे स्वयं सहायता समूह के स्टॉल लगेंगे । यह मेला पूर्ण तैयार प्लास्टिक मुक्त रहेगा । मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का बेहतर प्रदर्शन किया जाए l गंगा में चेतावनी के संकेतक जरूर लगाए जाएं खाद्य विभाग द्वारा मेले में बिकने वाले खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता का भली प्रकार निरीक्षण किया जाए मेले हेतु पार्किंग का ज्यादा स्थान चिन्हित किया जाए गंगा के किनारे कोई भी दुर्घटना ना हो इसके लिए सभी विभागों की जिम्मेदारी है l

एसपी दीपक भूकर ने बताया कि मेले में पुलिस बल पर्याप्त रूप से तैनात रहेगा l अभी से पुलिस टीम तैनात कर दी जाएंगी l मेले के अंतर्गत 22 पुलिस स्टेशन बनाए जाएंगे। घाट के लिए दो पुलिस स्टेशन बनाए जा रहे हैं l जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर ने मेले की सफलता को लेकर सभी का आह्वान किया और विधायक हरेन्द्र तेवतिया ने कहा कि इस मेले में मेरा सहयोग रहेगा l श्रद्धालुओं व अधिकारियों को कोई भी समस्या हो तो मुझसे मिलकर समाधान कर ले और यह मेला बड़े उल्लास के साथ लगे इसके लिए सभी का सहयोग आवश्यक है l

बैठक के डीएम ने संपूर्ण मेला क्षेत्र में हो रही तैयारियों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए l
बैठक में गढ़मुक्तेश्वर विधायक हरेंद्र तेवतिया, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार त्यागी, उप जिला अधिकारी गढ़मुक्तेश्वर पहलाद सिंह, मेला अधिकारी विवेक यादव, जिलाधिकारी सदर हापुड़ दिग्विजय सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

AngelOne

Deewan Global School Admission open संपर्क करे :7055651651

Deewan Global School JMS World School SCM Sr Sec School Radhey Krishna Caters
Show More

13 Comments

  1. Pingback: Web Hosting
  2. Pingback: sig p320 carry
  3. Pingback: Dan Helmer
  4. Pingback: research
  5. Pingback: sex girldie
  6. Pingback: dultogel
  7. Pingback: about me
  8. Pingback: Telegram下载
  9. Pingback: visit the website

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page