ग्रीष्मकालीन शिविर का हुआ समापन, बच्चों ने सीखा थ्रेड पेंटिंग, गिफ्ट पैकिंग ,स्केटिंग व नॉन फ्लेमिंग कुकिंग बनाना
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।भारत विकास परिषद माधव हापुड़ के ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन अमेरिकन किड्स स्कूल में हुआ।शिविर के समापन दिवस पर सभी बालक एवं बालिकाओं को थ्रेड पेंटिंग, गिफ्ट पैकिंग ,स्केटिंग व नॉन फ्लेमिंग कुकिंग बनाना सिखाया गया एवं सभी बच्चों को मोमेंटो एवं गिफ्ट पैक दिये गये। महिला संयोजिका श्री कीर्ति सिंघल जी ने बच्चों द्वारा बनाये गये सभी चीज़ों की सराहना की। कैंप में लगभग 58 बच्चों की मौजूद थे।
शिविर में सदस्य
श्वेता जिंदल, उमा गुप्ता, नीलम गर्ग, मीना गोयल, पारुल गुप्ता, नीलम खुराना, शालिनी गुप्ता, नेहा गर्ग, शिखा गोयल, दीपिका गर्ग, दीप्ति त्यागी, रेखा केडिया, मोनिका गर्ग, शालिनी माहेश्वरी, वंदना अग्रवाल एवं सोनिका गोयल व शाखा अध्यक्ष कपिल सिंघल(S.M.) ,सुधीर गुप्ता (सचिव),अनुज गोयल, मुकुल जिंदल (कोषाध्यक्ष),मयंक गर्ग,आशीष गर्ग,देवेंद्र माहेष्वरी,नरेश गर्ग,विकास अग्रवाल,उमेश गोयल,रवि गोयल उपस्तिथ रहे।
4 Comments