fbpx
ATMS College of Education Menmoms
GarhNewsUttar Pradesh

ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्यों में सरकारी धन का दुरूपयोग करने पर मुकदमा दर्ज के हुए आदेश

गढ़मुक्तेश्वर। गढ़ ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत हशुपुरा और खिलवाई ग्राम पंचायतों में मनरेगा के कार्यों में फर्जीवाड़ा करने और सरकारी धन के दुरुपयोग पर लोकपाल मेरठ मंडल ने तत्कालीन बीडीओ, ग्राम पंचायत सचिव, प्रधान समेत अन्य लोगों पर रिपोर्ट दर्ज करने व जुर्माना वसूले जाने का आदेश दिया है। इसके अलावा शिकायतकर्ता पर फर्जी शपथ पत्र देने के मामले में भी मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

हशुपुरा निवासी करणवीर सिंह ने लोकपाल मनरेगा मेरठ मंडल को शिकायती पत्र दिया था जिसमें तत्कालीन बीडीओ, ग्राम पंचायत सचिवों, जेई समेत अन्य लोगों पर आरोप लगाए थे। शिकायतकर्ता का आरोप है कि ग्राम पंचायत व ब्लॉक के अधिकारियों की मिली भगत से गांव में कराए जा रहे मनरेगा कार्यों में धांधली बरती गई।

तालाब की खुदाई श्रमिकों से ना कराकर जेसीबी के माध्यम से कराई गई। पौधरोपण के नाम पर लाखों की धनराशि निकाली गई, सोख्ता गड्ढ़ों के निर्माण में लाखों रुपये का फर्जी भुगतान किया गया है। इसके अलावा ऐसे लोगों के बैंक खातों में भुगतान किया गया है, जो काम चलने के दौरान बीमार थे।

Radhey Krishna Caters
Show More

7 Comments

  1. Pingback: cv letter template
  2. Pingback: bilaad Alrafidain
  3. Pingback: safe eft hacks
  4. Pingback: car detailing
  5. Pingback: cam girls

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page