ग्राम पंचायतों को माडल बनाने के लिए दिया गया प्रशिक्षण
हापुड़: जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर (डीपीआरसी ) में सोमवार को हापुड़ विकास खंड के सभी ग्राम प्रधानों, खंड प्रेरकों , पंचायत सहायकों और सफाई कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर जिला समन्वयक गोपाल राय, विवेक चौहान, सी ई संदीप कमा और गौरव कुमार ने दिया। सभी विकास खंडों को इसी तरह प्रशिक्षण दिया जाना है। आज प्रशिक्षण की शुरुआत हुई। प्रशिक्षण के लिए पंचायती राज निदेशालय से पहले ही मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण किया जा चुका है। मास्टर ट्रेनर गोपाल राय में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के दोनो चरणों की जानकारी सभी को दी। इस पर प्रकाश डाला की कैसे स्वच्छता प्लान जरूर के मुताबिक बनाकर ग्राम पंचायतों को स्वच्छ और सुरक्षित बनाया जा सकता है। ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन का सुरक्षित निपटान किया जा सकता है। सत्र के दौरान मौजूदा चुनौतियों और उनके समाधान पर चर्चा की गई। कैसे मॉडल ग्राम पंचायत का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है इस पर सभी के साथ मंथन किया जा सकता है। विवेक चौहान ने वित्तीय व्यवस्था, अभिषेक गुप्ता ने स्वच्छता प्लान और दोनो सी ई ने कामपोस्ट की विभिन्न विधाओं बर्मी, नाडेप आदि पर प्रकाश डाला।
2 Comments