गौशाला की बदइंतजामी और गौवांशों की दयनीय हालत देख आंख भर आई – नरेश कुमार, धर्मदत्त
हापुड़। नगर पालिका की बोर्ड बैठक में चेयरमैन द्वारा सभासदों गौशाला के निरीक्षण की अपील करने का बाद मंगलवार को 2 सभासद दिल्ली रोड स्थित नगर पालिका की गौशाला में पहुंचे। वार्ड नंबर 10 के सभासद नरेश कुमार भाटी और वार्ड नंबर 6 के सभासद धरम दत्त गौशाला में पहुंचे। गौशाला में इन्हें कई खामियां दिखाई दीं। गौशाला में टिन शेड जर्जर हालत में था। गौवंशों को दिया जाने वाला चारा भी काला पड़ रहा था। कई गौवंशों की स्थिति भी दयनीय थी।
नरेश कुमार भाटी ने कहा कि गौशाला में ढेर सारी अनियमितताएं दिखी और गौवंशों के रख रखाव में भी लापरवाही बरती जा रही है।
सभासद धरम दत्त ने कहा कि गौशाला देख कर ऐसा लगा कि गौवंशों का सही से ध्यान नहीं रखा जा रहा है ऐसा लगता है कि जो पैसे आ रहे हैं उन्हें ठीक तरह से खर्च नहीं किया जा रहा है या फिर पैसे का गोलमाल हो रहा है।
दोनों सभासदों ने कहा की वो इस बारे में नगर पालिका चेयरमैन को भी अवगत कराएंगे।
10 Comments