हापुड़़। गुरुवार को हापुड़ के गोलमार्केट, किशनगंज, आवास विकास सहित जनपद में 26 कोरोना मरीज मिलें हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हापुड़ के
किशन गंज पिलखुवा में एक, पिलखुवा में एक, किला कोना हापुड़ में एक, गोल मार्किट हापुड़ में एक,
सिम्भावली शुगर मिल में एक, हापुड़ में तीन, आवास विकास हापुड़ में दो, मजीदपुरा हापुड़ में एक, धौलाना में एक, हैदरनगर अमीरपुर नंगौला में एक, गंदूनंगला सिम्भावली में एक, थाना हाफिजपुर में एक, गांव शेखपुर में एक, सीएमओ आफिस हापुड़ में एक,चकलठीरा गढ़ में एक, सादुल्लापुर गढ़ में एक, बदरखा गढ़ में एक, आदर्श नगर गढ़ में एक, दरगाह शरिक गढ़ में एक, बिहुनी गढ़ में एक, मौहम्मदपुर पलड़ा गढ़ में एक, बृजघाट गढ़ में एक, मौहम्मदपुर रुसतम पुर गढ़ में एक मरीज मिलें है।