News
गैस गीजर के सिलेंडर में अचानक आग लगनें से हजारों का माल स्वाहा
हापुड़।
थाना हापुड़ क्षेत्र की एक कॉलोनी के मोदीनगर रोड स्थित हर्ष विहार कालोनी में एक घर में लगे गैस गीजर के सिलेंडर में अचानक आग लग गई। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। आग लगने से हजारों रुपये का नुकसान बताया गया है।
जानकारी के अनुसार हर्ष विहार कालोनी निवासी सुनील कुमार के घर में लगे गैस गीजर में अचानक आग लग गई। आग लगी देख स्वजन ने बिजली की लाइन बंद कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। इसी बीच दमकल विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।
8 Comments