गैस की पाईपलाइन के लिए खोदे गए गढ्ढें दे रहे हैं बड़ा हादसों को दावत

हापुड़(अमित मुन्ना)।
जनपद के हापुड़ नगर में गैंस पाईपलाईन के लिए पूरे शहर की पॉश कालोनियों व मौहल्लों में खोदे गए गढ्ढें हादसों को दावत दे रहे हैं।
शिवपुरी निवासी व उघमी अमन गुप्ता ने बताया कि हापुड के न्यू शिवपुरी मे गैस पाईप लाईन डाली जा रही है ,लेकिन पिछले बीस दिन से गढे रवुदे पडे है। गढे की गहराई लगभग पाँच फीट है। गढे मे नाली का पानी भर गया है। जिससे कोई भी बडा हादसा हो सकता है। इसकी जानकारी ज़िलाधिकारी को भी दी जा चुकी है, लेकिन केई सुनवाई नही हुई है ।
उन्होंने बताया कि पानी से भयंकर बदबू आ रही है। मच्छर भी हो रहे है। किसी दिन कोई बच्चा अगर गढे मे गिर गया, तो बढा हदसा हो सकता है।
उन्होंने कहा कि ये हाल शिवपुरी सहित पूरे शहर का है लोग करोना से मरे या ना मरें,परन्तु गंदगी से मर जाऐगे। रोज छोटे मोटे हादसा होते रहते है। जिससे लोगों मे भारी रोष है।
उन्होंने डीएम से मांग करते हुए कहा कि गढडे शीघ्र ही भरने व करोना काल मे काम रोकने को कहा है । अगर शीघ्र ही गढे नही भरे गये,तो आन्दोलन किया जाऐगा।

Exit mobile version