गेहूं के खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग, भाकियू ने की सरकार से मुआवजे की मांग
हापुड़। – गढ़मुक्तेश्वर गांव बदरखा में स्थित गेहूं के खेत में अज्ञात कारणों से आग लग गई। और करीब दस बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।भाकियू ने पीड़ित किसानों को सरकार से मुआवजे देनें की मांग की है।
बदरखा निवासी फहीम ने बताया कि. वह रविवार को अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर पर मौजूद था। इसी दौरान गेहूं के खेत में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही फहीम अपने भाई शोकीन, मोमीन और अन्य परिजनों को लेकर खेत पर पहुंचा तो देखा कि गेहूं की
फसल में अज्ञात कारणों से आग लग रही थी जिसको तीनों भाईयों ने आसपास में मौजूद लोगों की मदद से आग को बुझाने
का प्रयास किया, लेकिन तेज हवा के कारण आग बढ़ती गई और गेहूं के खेत में खड़ी करीब 10 बीघा फसल जलकरराख हो गई।
भाकियू नेता एकलव्य सहारा ने डीएम से मांग करते हुए कहा कि जनपद में अग्निकांड से हुई फसलों के नुकसान का सर्वे करवाकर किसानों को सरकार से मुआवजा दिलवाया जाएं।
7 Comments