गेहूं की खरीद ना होनें से किसानों ने किया हगामा, वापस लौटें
हापुड़(अमित मुन्ना)।
जनपद के एक क्रय केन्द्र पर गेहूं की खरीद ना होनें से किसानों ने हंगामा किया और वापस अपने घरों को लौट गए। समाजसेवी कृष्ण कांत हूण ने डीएम से मामलें की शिकायत की हैं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ जनपद के गांव गोहरा आलमगीरपुर के क्रय केंद्र पर पिछले दो दिन से काफी बुरी स्थिति है। किसानों का आरोप है कि बीते 48 घंटे से केंद्र पर खरीद नहीं हो पा रही हैए यहां तैनात अधिकारीए कर्मचारी साइट चालू न होने की बात कह रहे हैं। ऐसे में दो दिन से गेहूं से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली और भैंसा बुग्गी एक ही स्थान पर खड़े हैं। किसानों का कहना था कि उनके नंबर आठ से दस दिनों में भी आए हैं। इस तरह की बदहाली किसानों को परेशानी में डाल रही है। इसके अलावा जिले के अन्य केंद्रों की हालत भी इसी तरह बनी हुई है। किसानों को अपना गेहूं बिक्री करना मुश्किल हो रहा हैए जबकि अफसर दावे बड़ी सहुलियत वाले करते हैं।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य कृष्णकांत सिंह हूण ने डीएम से शिकायत कर लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने व गेहूं क्रय केंद्र चालू कराने की मांग की है।
9 Comments