News
गृहक्लेश से क्षुब्ध ठेलेवालें ने पेट्रोल छिड़ककर किया आत्मदाह का प्रयास, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2023/12/Screenshot_2023-12-11-17-28-17-66_7352322957d4404136654ef4adb645047E2-300x144.webp?resize=300%2C144&ssl=1)
हापुड़।
थाना हापुड़ क्षेत्र के एक मौहल्लें निवासी व गोल गप्पे का ठेला मालिक ने गृहक्लेश से क्षुब्ध होकर अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस ने गंभीर हालत में सुधार युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के मोहल्ला मजीदपुरा निवासी अरबाज खान गोल गप्पे का ठेला लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है।
मौहल्लेंवासियों के अनुसार परिवार में विवाद होनें पर अरबाज ने सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में अपने ऊपर पैट्रोल छिड़ककर आग लगा ली । चीख-पुकार की आवाज सुनकर लोगों ने आग बुझाते हुए गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मामलें में जांच शुरू कर दी है।