गृहक्लेश के चलते युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर जान दी
April 13, 2024
0 450 1 minute read
हापुड़। देहात थाना क्षेत्र के मोहल्ला कोटला सादात में एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर पंखे पर लटकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को किसी प्रकार उतारा। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।
मोहल्ला कोटला सादात में 28 वर्षीय रिंकू अपने परिवार के साथ रहता था। शुक्रवार सुबह को उसका शव फांसी के फंदे पर पंखे से लटका हुआ मिला। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि मृतक रिंकू के तीन बच्चे थे। रिंकू का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था और पत्नी अपने बच्चों के साथ पिछले एक महीने से अलग रह रही थी। शव को देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को किसी प्रकार नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।