News
गुड़ व्यापारी लूटकांड़ में एसपी से मिलें व्यापारी, जल्द होगा खुलासा-एसपी, व्यापारियों के बनेंगें ग्रीन कार्ड
हापुड़(अमित मुन्ना)।
हापुड़ के गढ़ रोड़ पर व्यापारी लूटकांड़ को लेकर आज व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल एसपी से मिला और खुलासें की मांग की। एसपी ने जल्द ही खुलासें का आश्ववासन देते हुए व्यापारियों के ग्रीन कार्ड बनवानें को भी कहा।
जानकारी के अनुसार गुड़ व्यापारी लूट कांड के खुलासें को लेकर व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर से मिला ।
उन्होंने लूट को शीघ्र खोलने का आश्वासन दिया , इसके साथ ही वार्ता के अनुसार सभी गुड़ गल्ला व्यापारी व शहर के सभी व्यापारी जिनका कारोबार दूरदराज के इलाकों में है। उनके ग्रीन कार्ड बनाए जाएंगे ।
जिसमें वाहन की RC ,इंश्योरेंस, ड्राइविंग लाइसेंस ,आधार कार्ड, फोटो की आवश्यकता होगी।
11 Comments