गुड़ व्यापारी के साथ हुई लूट का खुलासा,मुठभ ेड़ में बदमाश गिरफ्तार,नगदी बरामद
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
हापुड़ के प्रमुख गुड़ व्यापारी को गोली मारकर हुई लूटकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर नगदी व तंमचे बरामद किए।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के सर्वोदय कालोनीं निवासी गुड़ व्यापारी को कुछ माह पूर्व गढ़ रोड़ फ्लाई ओवर पर गोली मारकर लाखों की लूट की थी।
सीओ सिटी वैभव पांड़े ने बताया कि देहात पुलिस व स्वाट टीम ने चैकिंग के दौरान बाईकसवार एक.बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में बदमाश गोली लगनें से घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश
विजय उर्फ गुड्डू पुत्र नत्थन निवासी आवासीय मनोहर पट्टी कस्बा व थाना दौराला से एक माह पूर्व गुड़ व्यापारी से लूटें गए 107500 रुपये व तंमचा बरामद कर किया।
उन्होंने बताया कि बदमाश हापुड़, मेरठ सहित कई जनपदों में हत्या , लूट सहित 14 मुकदमें दर्ज हैं।
6 Comments